दूसरों के मन के विचारों को जानना-
कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी व्यवसायिक संबंध, रिश्ते नाते, प्रेम संबंध, मे हम असमंजस मैं होते हैं कि सामने वाले के मन में उस विषय में क्या विचार है?
कृत्रिम जीवन ने मनुष्य के विचारों पर अनेकों बंधन लाद रखें है। वह जिस व्यवहार को करता है,जो वह बोलता है , वह अधिकतर वास्तविक नहीं होता। यह पाखंड आज हर ओर व्याप्त है।
नारियों में अपनी भावना को व्यक्त न करने के प्रबृति होती है । वह घुटती रहेगी ,लेकिन अपने मन के भावों को ब्यक्त नहीं करेगी । कभी कभी वह जो ब्यक्त करती है , वह उसकी आंतरिक भावना के सर्वथा विपरीत होता है।
इसका कारण उसकी प्रकृति भी है और उस पर लादे गए सामाजिक एवं नैतिक नियमों के बंधन भी। ऐसी स्थिति में यह जानना अत्यंत कठिन हो जाता है उसका वास्तविक रूप क्या है। ?
उदाहरण स्वरूप कोई युवक किसी युवती से प्रेम करता है या कोई युवती किसी युवक से प्रेम करती है; किंतु युवक को यह नहीं मालूम है कि युवती भी उसे प्रेम करती है या नही; क्योंकि वह अपने मन के भाव को व्यक्त नहीं करती।
युवती को यह नहीं मालूम कि जिस युवक से वह प्रेम करती है, वह वास्तव में उससे प्रेम करता है या उससे छल कर रहा है। के लिए मैं कुछ प्रयोग दे रहा हूं जो आप करेंगे आपको अवश्य सफलता मिलेगी यह प्रयोग आधी रात के समय करें। इस प्रयोग को जानने के लिए हमें पर्सनल मैसेज करें ।
विशेष जानकारी और किसी भी प्रकार की आर्थिक मानसिक और शारीरिक समस्याओं के समाधान हेतु और अपने घर बैठे ही आत्म सम्मोहन साधना,सम्मोहन साधना सीखने के लिए आप संपर्क करें ।
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment