शत्रु नाश के लिए करें इस मंत्र का जाप
कलयुग में ईर्षा और बैर अपनी चरम सीमा पर हैं। लोग
अपनी जीत से कम और दूसरों की हार पर ज्यादा खुश होते हैं। यदि आप शत्रुबाधा से परेशान हैं ज्ञात-अज्ञात शत्रु आपको हानि पहुंचा रहे हैं तो शत्रु बाधा से मुक्ति पाने व शुभ, आरोग्य, धन सम्पदा की प्राप्ति हेतु सबसे सरल उपाय है भगवती छिन्नमस्ता साधना।
छिन्नमस्ता देवी शत्रु नाश की सबसे बड़ी देवी हैं,भगवान् परशुराम ने इसी विद्या के प्रभाव से अपार बल अर्जित किया था। भगवती छिन्नमस्ता दस महाविद्यायों में प्रचंड चंड नायिका के नाम से पूजी जाती हैं। इनके शिव कबंध हैं।
देवी नें एक हाथ में अपना ही मस्तक पकड़ रखा हैं और दूसरे हाथ में खडग धारण किया है। देवी आयु, आकर्षण,धन,बुद्धि,रोगमुक्ति व शत्रुनाश करती हैं। शास्त्रों में देवी को ही प्राणतोषिनी कहा गया है। इनकी विधिवत पूजा से शत्रुबंधन से निश्चित मुक्ति मिलती है।
शनिवार के दिन नित्यकर्म से निवृत होकर देवी पूजन हेतु सांकल करें। दक्षिण-पश्चिम मुखी होकर नीला या काला कपड़ा बिछाकर देवी छिन्नमस्ता का चित्र स्थापित करें। तदुपरान्त देवी छिन्नमस्ता का पंचौपचार पूजन करें।
सामर्थ्यानुसार नारियल, काले चने, साबुत उड़द और गुड़ देवी के चरणों में अर्पित करें। इसके बाद लाजव्रत या काले काले हकीक की माला से इस मंत्र का 108 बार जाप करें निश्चित शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
मंत्र:
त्रैलोक्यविजये मुक्तौ विनियोगः प्रकीर्तितः। हुङ्कारो मे शिरः पातु छिन्नमस्ता बलप्रदा॥
मंत्र स्रोत: शास्त्र "भैरव तंत्र" अंतर्गत त्रैलोक्य विजय छिन्नमस्ता कवच।
दक्षिणा शुल्क 1100 रू +डाक व्यय
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
बिना गुरू साधना करना अपने विनाश को न्यौता देना है बिना गुरु आज्ञा साधना करने पर साधक पागल हो जाता है या म्रत्यु को प्राप्त करता है इसलिये कोई भी साधना बिना गुरु आज्ञा ना करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
.
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment