एक प्रश्न की ग्रेहों के यंत्र कब और कियूं पहनने चाहिए ।
जब में ज्योतिष सीख रहा था ( वेसे तो मैं आज भी सीख रहा हुँ ये वो समुन्दर है जिसका कोई अंत नही ) तब मेरी मुलाकात एक बहुत जाने माने ज्योतिषी से हुई वो ज्योतिष सामग्री के बहुत से प्रोडक्ट्स निकलते थे उनकी एक ज्योतिष पर पत्रिका भी निकलती थी तब मैं ज्योतिष की पत्रिकाओं में लिखा भी करता था अब बहुत समय होगया इस बात को।
उनका एक प्रोडक्ट था जिस में राहु चन्दर और बुध के रत्न लगे थे । इन तीनो ग्रेहों का आपस मे कोई मेल नही और वो लॉकेट विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए था ।
तब में उन से पूछा ये किआ है आपने ऐसे कुयँ बना दिया इनका आपस मे कोई मेल नही गलत है ये ..
वो सिर्फ मुस्कुरा दिए कोई जवाब नही दिया तब मेरी समझ मे आया की मुझ में कमी है ज्ञान की ...
बहुत विचार किया मन मे इस बात पर और आखिर में वो बात समझ मे आगई ।
यही बात ग्रेहों के यंत्रों पर भी लागू होती है कि यन्त्र कब पहना जाए जब ग्रह बुरा फल दे रहा हो या अच्छा फल
दोनों परस्थितियों में यन्त्र धारण किया जा सकता है बस पूजा के समय किआ गया संकल्प ही काम करता है कि हम ग्रह के बुरा प्रभाव शांत करने का संकल्प करते है या अच्छा प्रभाव बढ़ाने का
जैसा संकल्प होगा वेसे यन्त्र या रत्न काम करते है
हर पूजा से पहले संकल्प लिया जाता है कि पूजा किस लिए की जा रही है ताकि हमें उस पूजा का वही फल मिले
किसी भी काम से पहले संकल्प बहुत जरूरी है बेशक यन्त्र पहनना हो या रत्न बेशक कोई उपाए करना हो ।
बिना संकल्प कुछ भी फल नही मिलता ।।
और ज्यादा जानकारी है समाधान और उपाय कुंडली विश्लेषण रत्न विश्लेषण की जानकारी प्राप्ति के लिए संपर्क करें..
जादा जानकारी और समाधान और उपाय या रत्न विश्लेषण समाधान प्राप्त के लिए सम्पर्क करे।
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 201 मात्र .
paytm number - 9958417249 .
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें.
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
.
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment