दीपावली से पूर्व अधिकाशतः गुरु पुष्य या फिर रवि पुष्य नक्षत्र आता है।
इस दिन महाजनी पद्धति से आपने कारोबार को करनेवालो को कारोबार की उन्नति हेतु नया
पाना,बही-खाता ,कालम दावत ,आदि क्रय करना चाहिए। दीपावली के दिन इसका पूजन
करना चाहए।
यह सभी सामग्री लाभ के चौघाडिया में खरीदना चाहिए एवं दीपावली के
दिन स्थिर लग्न में पूजन करना चाहिए। ऐसा करने से व्यापार में बरक्कत होती है।
आमजनों को इसदिन चांदी व् उससे बने आभूषण या रत्नादि खरीदना चाहिए।
देवमुर्तियाँ जो धातुओं से बानी होती है खरीदना चाहिए एवं दीपावली के दिन इनका
पूजन करना चाहिए। यंत्र आदि खरीदने और उसके सिद्ध करने के लिए ये उत्तम दिन होता हैं .
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment