Saturday, December 26, 2015

संतान कमेश्वरी साधना मंत्र:–
********************
यह अनुष्ठान वरदान स्वरूप माना गया है | इस मंत्र का प्रयोग जहां जनहिताय देना उपयुक्त समझता हु | “असन्तते: गृह शून्यम ” अर्थान्त जिस के कोई संतान नहीं उसका घर सुना है |
अतः वह लोग यह मंत्र अनुष्ठान विनियोग पूर्वक सवा लाख करे जा किसी पंडित से करवा ले सवा लाख जाप होने पर तर्पण ,मार्जन आदि विधि पूर्वक गाय घृत खीर चरु की आहुति देते हुये दशांश हवन जरूर कराए संततिलाभ सुनिहचित होगा | पाठ प्रारंभ से पूर्णता तक पति- पत्नी दोनों ब्रह्मचर्य
पूर्वक रहे |
विधि –
विनियोग –
ॐ श्री सन्तानकमेश्वरी महामंत्रास्य मन्मथ ऋषि त्रिष्पुट छन्द: श्री सन्तान कामेश्वरी देवता ,क्लीं बीजं ह्रीं शक्ति: श्रीं कीलकम (अमुक्य:/ मम) सन्तान प्राप्तये वंश वृद्धये जपे विनियोग: |
नोट –
विनियोग में जहां ( अमुक्य:) लिखा है, अगर स्त्री विशेष के लिए अनुष्ठान किया जा रहा है, वहाँ उस स्त्री का नाम बोले | यदि पति –पत्नी स्वयं कर रहे है तो मम बोले |
मुख्य पूजन अगर पंडित से करवा रहे हैं तो वह स्वयं कर लेगा जिस में गुरु पूजन, गणेश पूजन, कलश पूजन, षोडश मातृका पूजन, प्रधान देवता पूजन आदि आते हैं | नहीं तो अपनी सुविदा अनुसार वेदी स्थापन कर स्वयं कर ले यह पूजन किसी भी पूजन की किताब से मिल जाते हैं |
नियम –
सफ़ेद वस्त्र पहने आसन कोई भी कंबल का चल जाएगा पूजन धूप, दीप, फल, फूल,नवेद आदि से करे |एक कलश के उपर एक नारियल लाल वस्त्र लपेट कर पाँच आम के पते पल्व आदि रख के उस उपर नारियल रख दे फिर कलश पूजन करे ,कलश हमेशा जौ आदि धन्य के उपर स्थापन करना चाहिए कलश पूजन से पहले गणेश पूजन और कलश पूजन के बाद नव ग्रह षोडश मातृका आदि का पूजन कर फिर सन्तान कामेश्वरी का पूजन करना चाहिए इस के बाद अपनी सुविदा अनुसार मंत्र जप मूँगे जा रुद्राक्ष की माला से करे जप जब पूरा हो जाए तो उसका दशांश हवन, हवन का दशांश मार्जन मंत्र के अंत में मर्ज्यामी सोआहं आत्म सिंचयमी शब्द लगा कर करना चाहिए फिर शब्द के अंत में तर्पयमी शब्द लगा के तर्पण करना चाहिए इस तरह यह प्रयोग अनुष्ठान पूर्ण हो जाता है और आपके जीवन की सन्तान की कमी दूर करने में सहायक होता है |
मंत्र –
|| ॐ क्लीं ऐं ह्रीं श्रीं नमो भगवती सन्तानकामेश्वरी –गर्भ निरोधं निरासया-निरासया सम्यक् शीघ्रं सन्तान मुत्पादयोत्पाद्य स्वाहा ||
राजगुरु जी
महाविद्या आश्रम
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...