टोने टोटको उपाय -
गुरु सिमरन।जय माता दी। क्या आप टोने टोटको से या तांत्रिको से डर डर के जी रहे हो ? क्या आपको लगता है आप के घर जो छोटी मोटी बाते हो रही है उसका कारन किसी दुश्मन ने आप के घर पे कोई जादू टोना कर दिया है ? दोस्तों आप को चिंता करने की कोई बात नहीं है। हमारे बचपन से ही ऐसे मामलों में हम ने रूचि ली है। चाहे आपका कितना भी बड़ा दुश्मन क्यों ना हो उसे हम अपनी विद्या से धूल चटा सकते है। बहोत से भाई बहन यह बोल के चुप रहते है की अगर वो कुछ उपाय कर ले तो शायद और ज्यादा नुक्सान होगा। ऐसे बहोत से तांत्रिक होते है जो ब्लैकमेलिंग भी करते है, धमकिया देते है की आप ने ये नहीं किया तो आप का बुरा हाल होगा ऐसा होगा वैसा होगा। पर दोस्तों मेरे होते हुए आपको किसीसे डरने की कोई जरुरत नहीं है। अभी हम आपको कुछ बाते बताने जा रहे है जिसके उपयोग से आप खुद की रक्षा कर सकते है वो भी किसी तांत्रिक के पास ना जाते। और अगर इसे करने के बाद भी आपको निराशा मिलती है ।
उपाय -
१) पीली सरसों, गुग्गल, लोबान व गौघृत इन सबको मिलाकर इनकी धूप बना लें व सूर्यास्त के 1 घंटे भीतर उपले जलाकर उसमें डाल दें। ऐसा २१ दिन तक करें व इसका धुआं पूरे घर में करें। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं।कपुर भी मिला ले
२) जावित्री, गायत्री व केसर लाकर उनको कूटकर गुग्गल मिलाकर धूप बनाकर सुबह शाम २१ दिन तक घर में जलाएं। धीरे-धीरे तांत्रिक अभिकर्म समाप्त होगा।
३) शुक्ल पक्ष के बुधवार को ४ गोमती चक्र अपने सिर से घुमाकर चारों दिशाओं में फेंक दें तो व्यक्ति पर किए गए तांत्रिक अभिकर्म का प्रभाव खत्म हो जाता है।
३) शुक्ल पक्ष के बुधवार को ४ गोमती चक्र अपने सिर से घुमाकर चारों दिशाओं में फेंक दें तो व्यक्ति पर किए गए तांत्रिक अभिकर्म का प्रभाव खत्म हो जाता है।
४) शत्रु अनावश्यक परेशान कर रहा हो तो नींबू को ४ भागों में काटकर चौराहे पर खड़े होकर अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए चारों दिशाओं में एक-एक भाग को फेंक दें व घर आकर अपने हाथ-पांव धो लें। तांत्रिक अभिकर्म से छुटकारा मिलेगा।
५) कई बार ऐसा होता है कि शत्रु आपकी सफलता व तरक्की से चिढ़कर तांत्रिकों द्वारा अभिचार कर्म करा देता है। इससे व्यवसाय बाधा एवं गृह क्लेश होता है अतः इसके दुष्प्रभाव से बचने हेतु सवा 1 किलो काले उड़द, सवा 1 किलो कोयला को सवा 1 मीटर काले कपड़े में बांधकर अपने ऊपर से २१ बार घुमाकर शनिवार के दिन बहते जल में विसर्जित करें व मन में हनुमान जी का ध्यान करें। ऐसा लगातार ७ शनिवार करें। तांत्रिक अभिकर्म पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा।
६) गऊ, लोचन व तगर थोड़ी सी मात्रा में लाकर लाल कपड़े में बांधकर अपने घर में पूजा स्थान में रख दें। शिव कृपा से तमाम टोने-टोटके का असर समाप्त हो जाएगा।
सूचना -
ऊपर बताये गए सभी टोटके अजमाए है। सभी सामान आपको पंसारी की दूकान में, जहा पूजा का सामान मिलेगा वह उपलब्ध होगा। जिस किसी व्यक्ति को ये चीजे समज नहीं आयी हो वो किसी पंडित की मदद ले सकते है।
राजगुरु जी
महाविद्या आश्रम
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment