Friday, September 11, 2015

रुका हुआ धन प्राप्ति हेतु प्रयोग







यदि किसी को आपने रुपया उधर दिया हुआ हो और वह व्यक्ति आप का धन वापिस करने में आनाकानी कर रहा हो अथवा उधर दिया धन डूबने की स्थिति में हो तो निम्नांकित प्रयोग को पूर्ण श्रद्धा के साथ सम्पन्न करके रुका हुआ धन वसूल करने में सफलता प्राप्त की जा सकती हैं
सामग्री ;- मंत्र सिद्धि प्राण - प्रतिष्ठित युक्त , '' पारद शिवलिंग '' , जलपात्र , लकड़ी का बाजोट , सफ़ेद रंग का वस्त्र , आक , धतूरा , अष्टरागंध , विल्वपत्र , पंचामृत , घी का दीपक , धुप , अगरबत्ती , चमेली का इत्र , , गंगा जल , , साबुत चावल , , थाली आदि ,
माला ;-- मंत्र सिद्धि चैतन्य , शुद्ध रुद्राक्ष माला .
धारणीय वस्त्र ;-- पीले रंग की धोती .
आसन ;-- काले रंग का ऊनी कम्बल
दिशा ;-- दक्षिण दिशा
दिन ;- मंगलवार
समय ;;-- रात्रि के समय
जाप संख्या ;--- इक्कीस हजार ( २१००० )
अवधि ;-- ग्यारह दिन ( ११ )
मंत्र ;----
'' ॐ नमः क्लीं कालिके कालिकाय काली महाकाली कालिके भूताय क्लीं नमः ''
प्रयोग ;---
सर्वप्रथम मंगलवार को रात्रि के समय स्नान - ध्यान करके पीले रंग की धोती पहनकर किसी एकांत स्थान में दक्षिणमुखी हो कर काले रंग के ऊनी कम्बल पर बैठ जाये . लकड़ी के बाजोट पर सफ़ेद रंग का वस्त्र बिछाकर थाली रखे और थाली में अष्टरागंध से स्वास्तिक चिन्ह अंकित करके मंत्र सिद्धि चैतन्य प्राण - प्रतिष्ठा युक्त '' पारद शिवलिंग '' को स्थापित करके जलाभिषेक करें .
ततपश्चात पंचामृत से अभिषेक करें और आक , धतूरे के पुष्प , बिल्व पत्र अर्पित करके धूप - दीप जलावें . फिर मंत्र सिद्धि चैतन्य '' रुद्राक्ष माला '' से उपरोक्त मंत्र का ११ दिनों में २१००० हजार जाप पूर्ण करें . साधना कल के दौरान सात्विक आहार - विहार तथा पूर्ण ब्रम्हचर्य का पालन करना आवश्यक हैं ( साधना कल में घर से बहार कतई भी नहीं निकले ) प्रयोग समाप्त के पश्चात बारहवे ( १२ ) दिन ग्यारह (११ ) कुंवारी कन्याओ को भोजन कराकर भेट पूजा देकर विदा करें और '' पारद शिवलिंग '' को घर के पूजा - स्थल में स्थापित कर देवें . शेष पूजन सामग्री को शिव मंदिर में अर्पित कर देवें . इस प्रकार से यह अद्भुत प्रयोग प्रयोग विधिपूर्वक सम्पन्न हो जाता हैं .
राज गुरु जी
महाविद्या आश्रम
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...