Monday, September 14, 2015

लेडीज एंड जेंटलमैन

आज है हिंदी डे

सो आई थौट की
स्पीच भी हिंदी में दें

इंडिया हमारी कंट्री है
इसलिए हिंदी बोलना
हमारी ड्यूटी है
बट हिंदी की किस्मत ही
फूटी है
या टांग सायद टूटी है

क्योंकि
आजकल की यंग जनरेशन
व्हेनेवेर भी माउथ खोलती है
सिगारेट के धुंवे जैसी
ओनली एंड ओनली
इंग्लिश ही बोलती है

एंड
सम अधकचरे ग्रेजुएट
गुटके जर्दे के साथ
लोनली हिंग्लिस
ही थूकती है
और
इंग्लिश की चाटती है

इंग्लिश की गाली भी
गुड लगती है
और
हिंदी तो मासूका
भी नहीं समझती है

बट दिस इज टोटली रॉंग
हमे इसे बदलना होगा
अब राष्ट्रभाषा में बोलना होगा
हिंदी संस्कारो में ढलना होगा

इस अंगेजो की आंटी को
अब मौसी बनाना होगा
और
हिंदी को माँ के सिंहासन पर
बिठाना होगा

हिंदी को कंट्री लैंग्वेज
बनाना होगा
पर साऊथ में आज भी
हिंदी डे पर
इंग्लिश में ही
बकबकना होगा

फिर भी
एक्सेप्ट साऊथ
हिंदी वर्ल्ड वाइड
फैलाना होगा
और हिंदी में ही
हिंदी दिवस मनाना होगा

तब कही भारत माता के
ड्रीम्स होंगे सच
थैंक यू वेरी मच

"क्षमा करना दोस्तों"

यही है मेरी मातृभाषा हिंदी की
दसा और दिशा
पर नेताओ जैसी हिंदी सुनकर
आज भी कोई नहीं हँसा

पर मेरी भाषा पर
जरूर होंगे कमेंट
कुछ को हर्ट होगा
कुछ गालियां करेंगे सेंड

पर सचमुच मैं
यही चाहता हूँ
जैसे मुझे चुभता है
वैसा ही सबको
चुभोना चाहता हूँ

जब चुभेगा
तो जागेगा
जब जागेगा
तब लड़ेगा
और लडेगा
तब देश सुधरेगा

"जय हिन्द"

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...