Friday, August 28, 2015

प्रिय मित्रो और ग्रुप के सदस्यो से ये निवेदन किया जाता है की ग्रुप मे किसी
भी तरह का गाली-गलौज न करे और किसी के गुरु को गाली न दे । न ही उनकी
आलोचना करे । यदि आपकी आदत ऐसी है की आप बिना किसी की आलोचना
किए बिना या फिर किसी को गाली दिये बिना आपका खाना हजम नहीं होता है
तो कृपा करके आप इस ग्रुप से स्वयं ही निकल जाये । यदि आप ऐसा करते
हुये पाये गए तो आपको ग्रुप से निकाल दिया जाएगा । क्यूकी मै नहीं चाहता
की ग्रुप की शांति भंग हो । ग्रुप मे साधनाओ पर चर्चा हो ये जरूरी है । और
आप चाहो तो ग्रुप मे साधना पोस्ट कर सकते हो पर वही साधना पोस्ट करे
जो आपने खुद ही हो और आपकी खुद की अनुभूत हो तो ही पोस्ट करे ।

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...