पंचागुली साधना
पंचांगुली मूल मन्त्र है --
" ॐ ह्रीं श्री पंचांगुली देवी मम शरीरे सर्व अरिष्टान निवारणाय नमः स्वाहा ठ : ठ : "
इसका सवा लाख जप का विधान है . जैन तंत्र के भी पंचांगुली कल्प साधना हस्तरेखा पंडितों और भविष्य वक्ताओं के लिए वरदान है इसका मूलमंत्र है -
https://youtube.com/channel/UCWF8VKQJ_vL4K0-WKrGk-BA
" ॐ ठं ठं ठं पंचांगुलि भूत भविष्यं दर्शय ठं ठं ठं स्वाहा "
विधान
साधना के लिए पंचांगुली यंत्र , पंचांगुली चित्र तथा प्राण प्रतिष्ठित स्फटिक माला होना चाहिए साधना शुक्ल पक्ष की द्वितीया , पंचमी , सप्तमी या पूर्णमासी में से किसी भी दिन की जा सकती है सात दिन की साधना है .ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर पीले वस्त्र पहिन , पीले आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुँह करके बैठे .
एक बाजोट पर पीला वस्त्र बिछाकर शिवजी और पंचांगुली देवी का चित्र तथा ताम्र प्लेट में पंचांगुली यंत्र रखें गणपति का ध्यान करें ॐ नमः शिवाय की एक माला जपें .
यंत्र पर कुमकुम से स्वस्तिक का चिन्ह बनाकर षोडशोपचार पूजन करें संकल्प लें स्फटिक माला से मन्त्र की एक माला का जाप करें.ऐसा सात दिन तक करें .
पंचांगुली ( पांच अंगुलियां इसमें अंगूठा भी शामिल है , याने हथेली ) को देवी माना गया है .गृहस्थों के लिए ब्राह्ममुहूर्त में उठकर यह मन्त्र बोलते हुए अपना हाथ देखने का विधान है
और मन्त्र जप करके हाथ को देखना
-कराग्रे वसते लक्ष्मी : करमध्ये सरस्वती करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते कर दर्शनम ( हाथों के अग्रभाग में लक्ष्मी , मध्य में सरस्वती और मूल में ब्रह्मा हैं .अतः सुबह उठते ही माथों का दर्शन करें )
देवी का चित्र भी हथेली के बीच में बिराजमान अवस्था में है पंचांगुली देवी की मन्त्र साधना से किसी का भी भूत भविष्य , वर्तमान जाना जा सकता है .
साधना समाग्री दक्षिणा === 1500
पेटियम नम्बर ==9958417249
गूगल पे नम्बर ==== 9958417249
फोन पे =======6306762688
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment