Saturday, July 1, 2023

बदनामी और राहु


 


बदनामी और राहु


बदनामी, कलंक और राहु का चोली दामन का साथ है


अगर आप बिल्कुल ईमानदार हैं, ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं, और उसके बावजूद आपको एक ऐसा कलंक लगे जिसमें आपकी कोई हिस्सेदारी नहीं हो तो राहु का कुप्रभाव समझे


https://youtube.com/channel/UCWF8VKQJ_vL4K0-WKrGk-BA


आपके खिलाफ गहरी साजिश हो रही हो जिसका आपको भनक तक ना हो चारों तरफ आपके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा हो समझ ले यह राहु का कुप्रभाव है


जब कुंडली में राहु खराब हो, और खासकर राहु की महादशा में सूर्य की अंतर्दशा और चंद्रमा की अंतर्दशा हो तो ऐसे परिणाम देखने को मिलते हैं


आप गर्दन काट के तश्तरी पर भी रख दे तब भी लोग आपको लोभी और स्वार्थी ही समझेंगे


यह कुंडली में राहु का  कुप्रभाव होने का कारक है


जब आपके हक का भी छीन लिया जाए, आपकी अपनी चीज भी आपसे छीन ली जाए तो समझ ले कुंडली में राहु का कुप्रभाव है


बसा बसाया जीवन अचानक से बिल्कुल उजर जाए, आपका सुख चैन छीन लिया जाए, और आपका बसा बसाया परिवार उजर जाए तो समझ ले यह कुंडली में राहु का कुप्रभाव है


एक समय ऐसा लगे कि जब आपके साथ देने वाला कोई नहीं धरती तो धरती आसमान भी आपके खिलाफ हो जाए तो समझ ले कुंडली में आपका राहु का कुप्रभाव है


एक समय आपके कपड़े भी आपके खिलाफ हो जाए यानी जो आपने वस्त्र पहन के रखा है वह भी आपके खिलाफ हो जाए तो समझ ले कुंडली में राहु कुप्रभाव है


चारों तरफ अंधेरा छा जाए यहां तक कि सांस लेने का भी जगह न हो समझ ले राहु का कुप्रभाव है


इज्जत तार-तार हो जाए, तो समझ ले राहु कुप्रभाव है


आप वाचाल हो जाए चाहे जितना भी हो आप चुप ना रहे


बोलते ही जाएं बोलते ही जाए तो समझ ले राहु का कुप्रभाव है


और अधिक जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या ओरिजिनल रत्न की जानकारी या रत्न प्राप्ति के लिए या कुंडली विश्लेषण कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें 


जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 


दक्षिणा  -  501  मात्र .


पेटियम नम्बर ==9958417249


गूगल पे नम्बर ==== 9958417249


फोन पे =======6306762688


 चेतावनी -


सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।


विशेष -


किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें


महायोगी  राजगुरु जी  《  महायोगी अघोराचार्य   》


तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान


महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट


(रजि.)


किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :


मोबाइल नं. : - 09958417249


                     


व्हाट्सप्प न०;- 09958417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...