हथेली देखकर जानें डॉक्टर, इंजीनियर या एक्टर बनेंगे ...
अपने कैरियर को लेकर हर कोई चिंतित होता है तो जाहिर सी बात है कि आप भी चिंतित होंगे। लेकिन चिंता से कोई परिणाम नहीं मिलता है ..
आप अपनी हथेली की बनावट और कुछ रेखाओं को ठीक से देखें तो यह जान सकते हैं कि आपके लिए किस क्षेत्र में कैरियर बनाना आसान और लाभप्रद रहेगा।
समुद्रशास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत उन्नत होता है, सूर्य रेखा और भाग्य रेखा सीधी और स्पष्ट होती वह सरकारी क्षेत्र में उच्चाधिकारी होते हैं।
ऐसे व्यक्ति प्रशासनिक सेवा के लिए प्रयास कर सकते हैं, इन्हें कामयाबी मिलती है। इस तस्वीर में 1 नंबर पर गुरु पर्वत, 2 नंबर पर भाग्य रेखा और 3 नंबर पर सूर्य रेखा देख सकते हैं।
उंगलियां लंबी हैं और बुध पर्वत उभरा हुआ हुआ जिस पर तीन खड़ी रेखाएं हो। इसके साथ ही सूर्य पर्वत गहरी पतली हो। शुक्र और चन्द्र प्रर्वत पर कोई अशुभ चिन्ह न हों साथ ही हृदय और मस्तिष्क रेखा स्पष्ट हो तब व्यक्ति चिकित्सा के क्षेत्र में सफल होता है।
इस तस्वीर में नंबर 1 पर बुध, 2 पर सूर्य रेखा और पर्वत, 3 पर मस्तिष्क रेखा, 4 पर हृदय रेखा, 5 पर शुक्र पर्वत, 6 पर चन्द्र पर्वत देखिए।
समुद्रशास्त्र के अनुसार हथेली में उंगलियां आगे से गोलाई लिए हों और चन्द्र और मंगल पर्वत उभरे हों तो व्यक्ति सफल इंजीनियर बनता है।
इसके अलावा उंगलियां मोटी और नोकदार हों। हथेली चौड़ी और अंगूठा छोटा और मजबूत तो व्यक्ति इंजीनियर बनता है।
और अधिक जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या हस्तरेखा विश्लेषण कुंडली विश्लेषण या कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें...
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 201 मात्र .
Pytam नम्बर - 9958417249
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment