शुक्र ग्रह दोष..... शुक्रवार को करें फाइनल इलाज
अंतर और बाहरी वस्त्र सफेद ही पहने।
शुक्रवार को व्रत रखें शाम को खीर से ही व्रत खोलें।
एक आंख वाले ब्राह्मण जैसे तैसे भी ढूंढ ले और हर शुक्रवार उन्हें भोजन करवाएं कुछ दक्षिणा दें और एक बार उन्हें सफेद वस्त्र भी भेंट करें।
अपने सामर्थ्य अनुसार हीरा पुखराज या जरकन पहने।
इस दिन पत्नी से बिगाड़े ना।
वैसे भी पत्नी के अधिकार का हनन नहीं करना चाहिए।
यदि आपका शुक्र खराब हो जायगा तो आपके जीवन से ख़ुशी दूर हो जायगी।
पत्नी का सम्मान करे, बेवजह उसके आत्म सम्मान को ठेस नही पहुचाये ।शुक्रवार उसको कोई उपहार अवश्य दे
गाय को इस दिन ज्वार अवश्य खिलाये ।
नोट- एक बात आप अपने पल्ले से बांध लें, जिस घर में ब्याहता इस्त्री का अपमान होता हो......
उसे गाली दी जाए उस घर में या तो पैसा नहीं होगा अगर पैसा होगा तो सुख और जीवन में चैन नहीं होगा।
और जिस घर की औरतें अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं और बहुत सजी-धजी रहती हैं वहां कभी ऐश्वर्या कम हो ही नहीं सकता।
शनि आपको पैसा दे सकता है मंगल जमीन जायदाद सूर्य आपको नेम फेम और लीडरशिप दे सकता है।
पर अगर शुक्र खराब है तो यह सब पाकर भी उसका मजा नहीं ले पाएंगे। जीवन में सुख और शांति नहीं ले पाएंगे। जीवन का आनंद ही चला जाएगा।
बस अगर आपने शुक्र ठीक कर लिया तो आपके लिए हर तरह से कहीं ना कहीं से सुख और ऐश्वर्या का इंतजाम हो ही जाएगा।
बस पत्नी को ध्यान से देखें। अगर उसके बाल सुंदर नहीं है या स्वच्छ नहीं है वह साफ-सुथरी नहीं रहती।
चिंता परेशानी बीमारी कलह या चुगली से घिरी रहती है तो समझो आपका शुक्र बहुत खराब है।
लेकिन अगर वह शांत है स्वस्थ है साफ सुथरी है तो आप का सुख कोई नहीं छीन सकता।
इतना बस अपने आप कर लीजिए
नहीं तो हम ज्योतिषाचार्य तो है ही मंत्रों की शक्ति और अनुष्ठान से तो हो ही जाएगा।
अगर आप भी अपनी कुंडली का विश्लेश्ण करवाना चाहते है तो Call करे और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करे
और अधिक जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या हस्तरेखा विश्लेषण कुंडली विश्लेषण या कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें...
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 201 मात्र .
Pytam नम्बर - 9958417249
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment