Tuesday, February 25, 2020

हनुमान जी के ये 5 चमत्कारी उपाय आपको जीवन में सफलता पाने में मदद करेंगे ...







हनुमान जी के ये 5 चमत्कारी उपाय आपको जीवन में सफलता पाने में मदद करेंगे ...


ऐसा कहा जाता हैं कि हनुमान जी जिस काम में अपना आशीर्वाद दे देते हैं वो काम चुटकी बजा के हो जाता हैं. यही कारण हैं कि भक्तजनों में हनुमान जी सबसे अधिक पॉपुलर हैं.

 हिन्दू शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी अमर हैं और अभी भी इस युग में कहीं रह रहे हैं. यही कारण हैं कि अक्सर सुन्दरकाण्ड के समय भक्त लोग उनकी मौजूदगी को महसूस कर सकते हैं.

आज हम आपको हनुमान जी से सम्बंधित कुछ ऐसे टोटके बताएंगे जिन्हें करने से आपके जीवन की सारी कठिनाइयाँ तो दूर होगी ही साथ ही आपको जीवन में सफलता भी जल्दी मिलेगी.

हनुमान जी के ये टोटके जीवन में दिलाएंगे सफलता

1. कई बार आपकी राशि पर शनि भारी होता हैं जिसके चलते बनते काम भी बिगड़ जाते हैं. ऐसी स्थिति में आप शनिवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाए. इसके साथ ही हर शनिवार को तिल के तेल का दीपक प्रज्वलित करे और हनुमान जी पर सिन्दूर और चमेली का तेल अर्पित करे. 

इसके बाद आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा. ऐसा यदि आप 7 शनिवार तक करोगे तो आपके ऊपर से शनि की बुरी दशा तो हटेगी ही साथ ही आपके सभी रुके काम समय पर पुरे होंगे.

2. यदि आपके उपर मंगल की दशा भारी हैं और ये आपको सफलता पाने से रोक रही हैं तो यह उपाय करे. मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल, सिन्दूर, चना और सूरजमुखी का फूल चढ़ाए. 

अब पीपल के पेड़ की 9 पत्तियां ले और उस पर चन्दन की सहायता से श्री राम लिखे. अब श्री राम लिखी इन पत्तियों को हनुमान जी को अर्पित कर दे. इसके बाद हनुमान मूर्ति की 108 बार परिकृमा करते हुए जय श्री राम और जय हनुमान जा जाप करे. ऐसा करने से आपके ऊपर का भारी मंगल चला जाता हैं और आपके सारे काम बिना किसी रुकावट के फटाफट होने लगते हैं.

3. यदि सफलता पाने के रास्ते में शत्रु बाधा उत्पन्न कर रहे हैं तो यह उपाय करे. मंगलवार के दिन अपनी उंचाई के आकार का सफ़ेद नाड़ा ले और उसे सिन्दूर में रंग दे. 

अब इसे नारियल पर लपेट कर हनुमान चालिसा का पाठ करे और हनुमान जी को नारियल अर्पित कर दे. ऐसा करने से आपके शरीर के आस पास एक सुरक्षा कवच बन जाएगा और शत्रु आपका बाल भी बाका नहीं कर पाएगा.

4. यदि आपको किसी काम को शुरू करने में डर लगता हैं और ये डर आपको सफलता पाने से रोक रहा हैं तो यह उपाय करे.

 7 मंगलवार तक हनुमान मंदिर में सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ करे और एक नारियल भी चढ़ा दे. ध्यान रहे आपको आधा नारियल मंदिर में चढ़ाना होगा और बाकी का आधा अकेले ही खाना होगा.

5. यदि सफलता पाने के रास्ते में पैसा दिक्कत बना हुआ हैं तो ये उपाय करे. 7 मंगलवार तक एक पीपल के पेड़ के नीचे दक्षिण दिशा की ओर मुख कर बैठे और हनुमान चालीसा का पाठ करे. ऐसा करने से धन आगमन के नए द्वार खुल जाएंगे.

और भी बहुत सारे प्रयोग विधि है हमारे ज्योतिष शास्त्र में आप भी जीवन में किसी भी प्रकार की समस्याओं में फंसे हुए हैं या उलझन में फंसे हुए हैं या आपके कारोबार बिजनेस सही नहीं चल पा रहे हैं तो संपर्क करें और खास प्रयोग विधि करके लाभ प्राप्त करें ...

और जादा जानकारी और समाधान और उपाय या रत्न विश्लेषण समाधान प्राप्त के लिए सम्पर्क करे।

 जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 

दक्षिणा  -  201 मात्र .

विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...