Monday, July 29, 2019

ये_सावधानी_है_ना_कि_अंध_विश्वास






ये_सावधानी_है_ना_कि_अंध_विश्वास


👉तंत्र-मंत्र तथा काले जादू की प्रक्रिया देखने में जितनी जटिल होती है, करने में उतनी ही सरल होती है। अक्सर लोग जिस पर भी तांत्रिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हैं, उसे फंसाने के लिए खाने की वस्तुओं का प्रयोग करते हैं।

 ऐसे लोग जिससे भी अपना काम निकलवाना चाहते हैं तो खाने की मिठाई पर अपने मंत्रों का प्रयोग कर सामने वाले व्यक्ति को खिला देते हैं। कुछ लोग दूध के जरिए भी इस प्रयोग को करते हैं।

👉इस तरह के तांत्रिक प्रयोगों से बचने का सबसे अच्छी तरीका यही है कि आप किसी अन्य की दी गई मिठाई को कभी भूलकर भी न खाएं। यदि सामने वाला व्यक्ति ऐसा है जिसे आप मना नहीं कर सकते तो बेहतर होगा कि मिठाई का एक छोटा-सा पीस तोड़ कर पहले उसी व्यक्ति को खिला दें। 

यदि वह सहज ही इसे खा लेता है तो इसका अर्थ है कि वह तांत्रिक प्रयोग नहीं कर रहा है। परन्तु यदि सामने वाला व्यक्ति खाने में हिचकिचाएं या ना नुकूर करें तो समझ जाएं कि दाल में कुछ काला है।*

👉खाने की मिठाई के अतिरिक्त लोग अन्य चीजों के माध्यम से भी टोटके करते हैं। इन चीजों में फूल, इत्र, पान, इलायची, लौंग, उड़द, लोबान आदि के जरिए किया जाता है। कुछ लोग पहनने के कपड़ों पर भी इसका प्रयोग करते हैं।

 अगर कोई व्यक्ति अचानक ही ऐसी कोई भी चीज आपको दें तो आपको उससे बचना चाहिए। ये सभी चीजें ऐसी हैं जो प्रचंड वशीकरण करने में काम ली जाती है।

 इसके अतिरिक्त भी अगर किसी भी दिन आपको अपने घर में ऐसी कोई भी चीज मिले जो आप या आपके परिवार में किसी ने नहीं रखी हो तो भी यह तंत्र प्रयोग होने का संकेत हो सकता है।

चेतावनी -

सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।

विशेष -

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

महायोगी  राजगुरु जी  《  अघोरी  रामजी  》

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 09958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...