Tuesday, July 2, 2019

आपकी हाथ की रेखाएं बताएंगी आपका भविष्य, जानिए किस लकीर से मिलेगा कितना पैसा ....





आपकी हाथ की रेखाएं बताएंगी आपका भविष्य, जानिए किस लकीर से मिलेगा कितना पैसा ....


हाथ की रेखाएं बताएंगी भविष्य: किसी भी व्यक्ति की हस्तरेखा यानी हाथ की रेखा उसके भविष्य से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां बता सकती हैं. सरल शब्दों में कहा जाए तो हस्तरेखा भविष्य बताने का एक प्राचीन तरीका है.

 हम किसी भी व्यक्ति के हाथ की रेखाओं को अध्ययन करके उसके कल, आज और भविष्य के बारे में पता लगा सकते हैं. हर व्यक्ति की हथेली की रेखाओं की बनावट अलग-अलग होती है ..

जो कि जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती है. इन रेखाओं में भाग्य रेखा, प्रेम रेखा, जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा, हृदय रेखा आदि रेखाएं प्रमुख रेखाएं हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो सभी लोगों की हथेली में नहीं होती. यह रेखाएं केवल उन लोगों की हथेली में पाई जाती हैं 

जो कि अपनी लव लाइफ के लिए संवेदनशील और असुरक्षित हैं और जिनके पास धन की प्राप्ति होने वाली है. दरअसल इन रेखाओं को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपको जीवन में धन लाभ के योग है या नहीं.

हथेली में “X” रेखाएं मौजूद होना ..

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके हाथों में एक रेखा दूसरी रेखा को काटती है जोकि x का चिन्ह बनाती है. अगर आपके घर में भी किसी के हाथ में ऐसी रेखा है तो समझ लीजिए कि वह व्यक्ति बहुत ही किस्मत वाला है. 

ऐसे व्यक्ति को जिंदगी में कभी भी पैसे की कमी नहीं झेलनी पड़ती. वह जो भी चाहता है उसे वह जरूर मिलता है. ऐसी रेखाएं वाले लोग बेहद शांत स्वभाव के होते हैं और भूल से भी किसी का बुरा नहीं सोच सकते. 

इन लोगों को परिवार और साथी का भी भरपूर प्यार मिलता है. इनके पास जमीन एवं जायदाद की कोई कमी नहीं रहती.

हाथ की लकीरों में “M” चिन्ह बनना ...

अधिकतर लोगों के हाथ में एम निशान की रेखाएं बनी होती हैं. ऐसे लोग बाकी व्यक्तियों की तुलना में काफी अलग किस्म के होते हैं.

 यह काफी जिद्दी स्वभाव के होते हैं और केवल अपनी सुनते हैं और खुद के बनाए हुए रास्ते पर चलना पसंद करते हैं. यह लोग काफी बहादुर होते हैं और हर चुनौती को पार करने की क्षमता रखते हैं. 

यह अपनी जिद और दिमाग के अभाव में 1 दिन सफल जरुर होते हैं. यह काफी रोमांटिक किस्म के होते हैं. यह अपने बलबूते पर धन हासिल करना चाहते हैं और 1 ना एक दिन इन्हे अपनी मंजिल मिल ही जाती है.

हाथ की हथेली में त्रिकोण चिन्ह बनना ...
जिन व्यक्तियों की जीवन रेखा सही जुलाई में हो और मस्तिष्क रेखा दो भागों में बटी हुई हो, ऐसे लोगों की हथेली में त्रिकोण का चिन्ह बना होता है. त्रिकोण चिन्ह वाले व्यक्ति भविष्य में ढेर सारा धन कमाते हैं. 

यह आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं और समय समय पर इन्हें धन की प्राप्ति होती रहती है. यह अपने परिवार और साथी से बेहद प्रेम करते हैं और उनका अच्छे से ख्याल रखना चाहते हैं.

हथेली में शनि पर्वत बनना ...

बहुत सारे लोगों की हथेली में शनि पर्वत यानि मध्य उंगलियों के पास दो या दो से अधिक रेखाएं होती हैं ऐसे व्यक्तियों को धन और सुख दोनों ही प्राप्त होते हैं.

 यह काफी दयालु किस्म के होते हैं और उनका दान पुण्य में अधिक विश्वास होता है. यह किसी का दिल नहीं दुखाते और सब की इज्जत करते हैं.

जानिए अंगूठे के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य से जुड़ी खास बातें...

अगर आप भी अपनी कुंडली के माध्यम से अपने जीवन साथी का स्वभाव और रूप जानना चाहते है तो संपर्क करे.

और ज्यादा जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या कुंडली का पूर्ण विश्लेषण के लिए संपर्क करें और कुंडली का पूर्ण जानकारी प्राप्त करके जीवन में अनेकों लाभ प्राप्त करें ..

 जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 

दक्षिणा  -  201 मात्र .

Pytam नम्बर -  9958417249

विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249



No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...