विशेष सुचना
आप सभी को बताते हुए मुझे हर्ष हो रहा हैं की महाविद्या आश्रम जो अभी तक एक परिकल्पना थी मेरी और आप की या कहे सभी साधको की , या उन सभी की जो तंत्र मंत्र के क्षेत्र में आना तो चाहते हैं लेकिन उनको कोई मंजिल नहीं दिखाई दे रही हैं , और अगर दिख भी रहा हैं तो मात्र पाखंड ढोंग , या चमत्कार के नाम पर लूट , इन सब को सुनकर देखकर क्रोध भी आता हैं और दुख भी होता हैं , क्यूंकि इस में कुछ दोस हम सब का भी हैं और कुछ उनका भी , हम करना तो कुछ भी चाहते और पाना बहुत कुछ चाहते ओ भी रेडीमेड ,
आज सबसे बड़ी विडंबना , यह हैं कि योग्य गुरु को योग्य शिष्य नहीं मिल पा रहे हैं , और योग्य शिष्य को योग्य गुरु , इन सब को देखते हुए ही महाविद्या आश्रम की परिकल्पना मैंने किया था , जिस के लिए मैं हरिद्वार , ऋषिकेश , और ओंकरेस्वर , या गढ़ गंगा में से किसी एक जगह का चयन कर रहा हूँ , जन्हा शांत और प्राकृतिक वातावरण में साधक लोग अपनी साधनाए सम्पन्न कर जीवन का परमानन्द का अनुभूव प्राप्त करते हुए जीवन का आनंद ले सके ,
आज सबसे बड़ी विडंबना , यह हैं कि योग्य गुरु को योग्य शिष्य नहीं मिल पा रहे हैं , और योग्य शिष्य को योग्य गुरु , इन सब को देखते हुए ही महाविद्या आश्रम की परिकल्पना मैंने किया था , जिस के लिए मैं हरिद्वार , ऋषिकेश , और ओंकरेस्वर , या गढ़ गंगा में से किसी एक जगह का चयन कर रहा हूँ , जन्हा शांत और प्राकृतिक वातावरण में साधक लोग अपनी साधनाए सम्पन्न कर जीवन का परमानन्द का अनुभूव प्राप्त करते हुए जीवन का आनंद ले सके ,
महाविद्या आश्रम के निर्माण के लिए जो भी मानव साधक अपना सहयोग तन मन धन से देना चाहते हैं वो कृपया अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं , इसके लिए आप सभी का स्वागत हैं
धन से सहयोग के लिए आप सब रसीद भी मगवा सकते हैं
सहयोग के लिए कृपया आप सब अपना फ़ोन या मोबाइल नंबर कॉमेंट बॉक्स में लिखे
आपका
राजगुरु जी
महाविद्या आश्रम
महाविद्या आश्रम
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08467905069
E - mail-- aghoriramji@gmail.com
मोबाइल नं. : - 09958417249
08467905069
E - mail-- aghoriramji@gmail.com
👆सु प्र भा त👍 इश(ईश्वर) मै को मिलिजूली सरकार से कब मिलेगा छुटकारा ? प्रश्न मिलिजूली सरकार ? हाँ हां बिलकुल ही मिली जूली सरकार आजकल मनुष्यों के जीवन में डेरा दालके दिलको अपना घर बनाके मनमे ठूंस ठूंस के भरी पडी है मिलीजुली सरकारे फिर से उठा प्रश्न मनमे यह कौनसी सरकार है जो हरेक मनुष्यों के जीवन में डेरा डालके जन्मों जनमसे बैठी हुई है ? इस प्रश्न को और गहराई से मनमे उतारे यह मीलीजूली सरकार क्या है ? जिसने हमारे मन का शिकार किया है और जिसकी शिकायत भी हम नहीं कर सकते कही भी इस मरुभूमि पृथ्वी पर आश्चर्यजनक लगी यह बाते पढकर !!! तो जवाब भी पढ लिजीए शरीर मन बुद्धि चित्त वृत्ति अहंकार वाला निर्णय या निर्णयों पे किया फैसला ही मिलीजुली..,, सरकार है। जब के एक अकेला ईश्वर मै ही इस मिलीजुली सरकार संपूर्ण चालक बल है। +धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिए जय श्री आत्मा राम नम:+ कण कण अणु परमाणु भगवान, कण कण मे अलग अलग नही कण कण ही भगवान। धन्यवाद । सत्य का शरीर बना है पर ईश्वर सत्य और जगत मिथ्या है। मै परमात्मा हुं और सीर्फ परमात्मा का ही ध्यान करता हुं। धन्यवाद पर यह निदिध्यासन है सिर्फ अपने ही आत्मकल्यान अकेला ही आता है चेतन स्वरूप और अकेला ही जाता है। धन्यवाद परमात्मा परम्आत्मा!
ReplyDelete👆सु प्र भा त👍 इश(ईश्वर) मै को मिलिजूली सरकार से कब मिलेगा छुटकारा ? प्रश्न मिलिजूली सरकार ? हाँ हां बिलकुल ही मिली जूली सरकार आजकल मनुष्यों के जीवन में डेरा दालके दिलको अपना घर बनाके मनमे ठूंस ठूंस के भरी पडी है मिलीजुली सरकारे फिर से उठा प्रश्न मनमे यह कौनसी सरकार है जो हरेक मनुष्यों के जीवन में डेरा डालके जन्मों जनमसे बैठी हुई है ? इस प्रश्न को और गहराई से मनमे उतारे यह मीलीजूली सरकार क्या है ? जिसने हमारे मन का शिकार किया है और जिसकी शिकायत भी हम नहीं कर सकते कही भी इस मरुभूमि पृथ्वी पर आश्चर्यजनक लगी यह बाते पढकर !!! तो जवाब भी पढ लिजीए शरीर मन बुद्धि चित्त वृत्ति अहंकार वाला निर्णय या निर्णयों पे किया फैसला ही मिलीजुली..,, सरकार है। जब के एक अकेला ईश्वर मै ही इस मिलीजुली सरकार संपूर्ण चालक बल है। +धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिए जय श्री आत्मा राम नम:+ कण कण अणु परमाणु भगवान, कण कण मे अलग अलग नही कण कण ही भगवान। धन्यवाद । सत्य का शरीर बना है पर ईश्वर सत्य और जगत मिथ्या है। मै परमात्मा हुं और सीर्फ परमात्मा का ही ध्यान करता हुं। धन्यवाद पर यह निदिध्यासन है सिर्फ अपने ही आत्मकल्यान अकेला ही आता है चेतन स्वरूप और अकेला ही जाता है। धन्यवाद परमात्मा परम्आत्मा!
ReplyDeleteGuru ji mein is ashram ke nirmaan mein apna sahyog dena chahta hun
ReplyDeleteGuru ji aap ke is parsansniye ashram sathapna hetu sehyog aap ke shri charno mai arpit karna cahta hu mob.08950106141 vijay kaushik. Karnal(haryana). Jai mata di
ReplyDelete