Wednesday, June 3, 2015

जीवन के उतार-चढ़ाव में डूबते को तिनके का सहारा देगा यह मंत्र






शनि से प्रत्येक जन भयभीत रहता है क्योंकि उनका सोचना होता है की शनि अंधकारमयी, भावहीन, गुस्सैल, निर्दयी और उत्साहहीन देव हैं वास्तव में ऐसा नहीं है। विशिष्ट ज्योतिषचार्यों के अनुसार शनि देव सच्चे लोगों के लिए यश, धन, पद और सम्मान पाने के लिए सबसे जल्दी खुश होने वाले देव हैं। नवग्रहों में एकमात्र शनि ही ऐसे देव हैं जो अर्थ, धर्म, कर्म और न्याय का प्रतीक हैं। अपने अच्छे कर्मों के द्वारा शनि देव से मनचाही धन-संपत्ति, वैभव और मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है।

शनि की दशा, ढैय्या और साढसत्ती में जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं, जिससे जीवन रूपी नैया पूरी तरह से डगमगा सकती है ऐसे समय में श्रद्धापूर्वक किया गया शनि मन्त्र का जाप डूबते को तिनके का सहारा दे सकता है।
शनि मन्त्र
ॐ ऐं हीं श्रीं श्नैश्चराय नमः
उपरोक्त मंत्र का शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में जाकर कम से कम 5 माला जाप करें। शनि देव को उड़द व तेल से बने पदार्थों का भोग लगाएं।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08467905069
E - mail-- aghoriramji@gmail.com

1 comment:

  1. इश(ईश्वर) मै को मिलिजूली सरकार से कब मिलेगा छुटकारा ? प्रश्न मिलिजूली सरकार ? हाँ हां बिलकुल ही मिली जूली सरकार आजकल मनुष्यों के जीवन में डेरा दालके दिलको अपना घर बनाके मनमे ठूंस ठूंस के भरी पडी है मिलीजुली सरकारे फिर से उठा प्रश्न मनमे यह कौनसी सरकार है जो हरेक मनुष्यों के जीवन में डेरा डालके जन्मों जनमसे बैठी हुई है ? इस प्रश्न को और गहराई से मनमे उतारे यह मीलीजूली सरकार क्या है जिसने हमारे मन का शिकार किया है और जिसकी शिकायत भी हम नहीं कर सकते कही भी इस मरुभूमि पृथ्वी पर आश्चर्यजनक लगी यह बाते पढकर !!! तो जवाब भी पढ लिजीए शरीर मन बुद्धि चित्त वृत्ति अहंकार वाला निर्णय या निर्णयों पे किया फैसला ही मिलीजुली..,, सरकार है। जब के एक अकेला ईश्वर मै ही इस मिलीजुली सरकार संपूर्ण चालक बल है। 

    ReplyDelete

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...