Sunday, November 3, 2019

मुक़द्दमे मे विजय हेतु टोटके






मुक़द्दमे मे विजय हेतु टोटके


आजकल की भागती हुयी ज़िंदगी मे कोई भी व्यक्ति कोर्ट कचहेरी अथवा मुक़द्दमे बाजी के चक्कर मे पड़कर अपना धन व वक़्त खराब करना नहीं चाहता परंतु ना चाहते हुये भी किसी ना किसी प्रकार से यदि जातक विशेष अथवा उसका परिवार इन चक्करों मे पड गया हो तो वह नीचे दिये गए कुछ उपायो को कर राहत प्राप्त कर सकता हैं |

1)अपने बच्चे का पहना हुआ पहला कपड़ा लेकर मुक़द्दमे मे जाने से मुक़द्दमा हारने की संभावना नहीं रहती हैं |

2)प्रात: काल बजरंग बाण के सात पाठ करके हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाए साथ ही देसी कपूर पर पाँच अखंडित लौंग जलाकर उसकी भस्म का तिलक अपने माथे पर लगाकर जाने से मुक़द्दमा अपने पक्ष मे होने की संभावना बढ़ जाती हैं |

3)अपने वजन के बराबर कच्चा कोयला जलप्रवाह करने से निर्दोष व्यक्ति मुक़द्दमे से बरी हो जाता हैं 

4)भैरव मंदिर मे 12 किलो इमरती मिठाई का भोग लगाकर गरीबो मे बाँट देने से झूठे मुक़द्दमे से छुटकारा मिल जाता हैं |

5)झूठे आरोप के मुक़द्दमे से बचने के लिए पीली कनेर का फूल घिसकर उसका तिलक लगाकर कोर्ट परिसर मे जाने से मुक़द्दमे मे सफलता मिलती हैं |

6)कोर्ट जाने से पहले 5 अभिमंत्रित गोमती चक्र जेब मे रखने से मुक़द्दमे से राहत मिल जाती हैं |

7)कुंडली के अनुसार द्वादशेश व द्वादश भाव मे स्थित ग्रह की वस्तुए उचित मात्रा मे दान करते रहने से मुक़द्दमे संबंधी योग समाप्त हो जाते हैं |

8)दुर्गा सप्तसती के 108 पाठ करने अथवा शतचंडी पाठ करवाने से भी मुक़द्दमों व बंधनो से मुक्ति मिलती हैं |

9)माता बगलामुखी देवी का जाप,अनुष्ठान किसी योग्य ब्राह्मण के द्वारा कराने से शत्रुओ पर विजय पाकर मुक़द्दमे से राहत पायी जा सकती हैं जातक स्वयं भी बगलामुखी मंत्र के 36000 जाप कर शत्रुओ पर विजय पा सकता हैं |

10)मध्य प्रदेश दतिया मे स्थित माँ पीतांबरा देवी शक्ति पीठ पर अनुष्ठान व हवन कराने से मुक़द्दमों आदि मे राहत प्राप्त होती हैं |

11)हनुमान जी के मंदिर मे हनुमान प्रतिमा के सम्मुख प्रतिदिन एक निश्चित मात्रा मे निम्न मंत्र का सवा लाख जाप करने से निश्चय ही मुक़द्दमे मे विजय प्राप्त होती  हैं |

मंत्र-

“हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट “

12)विजय प्राप्ति यंत्र के सम्मुख नियत मुहूर्त के दिन निम्न पूजन मंत्र से पूजन कर इस यंत्र को अपने संग रखने से मुक़द्दमा अपने पक्ष मे हो जाता हैं |

मंत्र-

“ ॐ नीली नीली महानीली (शत्रु पक्ष/जज का नाम ) जीभि तालु सर्वखिली,सही खिलो तत्क्षणाय स्वाहा “

13)कोर्ट केस मे जाने से पूर्व अंध आश्रम मे गुलाबजामुन 

राज गुरु जी

चेतावनी -

सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।

विशेष -

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                    

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249




No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...