Monday, November 4, 2019

बरकत और खुशहाली के लिए घर में सही स्थान पर रखें कछुआ






बरकत और खुशहाली के लिए घर में सही स्थान पर रखें कछुआ


यदि घर में बरकत न हो रही हो, किसी तरह की परेशानी आपका पीछा न छोड़ रही हो या फिर बीमारियों की वजह से तंग आ गए हों तो फेंगशुई के ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। फेंगशुई कहता है कि यदि आप अपने घर में धातु से बने कछुए को सही जगह रखें तो संभव है कि आपको अपनी इन परेशानियों से मुक्ति भी मिल जाए और आपकी जंदगी में खुशियां ही खुशियां ले आए।

यदि आपका करियर या बिज़नस आगे बढ़ता हुए प्रतीत न हो रहा हो तो फेंगशुई कहता है कि धातु से बना हुआ कछुआ लेकर उसे पानी से भरे बर्तन में उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए। इससे व्यापार और करियर दोनों तरक्की की राह पकड़ लेते हैं।

कहां रखना चाहिए यदि घर की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो भूल से भी पानी से भरे बउाल को बेडरूम में न रखें। ऎसी स्थिति में सिर्फ धातु का कछुआ रखें। फेंगशुई के अनुसरार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है।

बताया जाता है कि कछुआ रखने के लिए सबसे सही दिशा उत्तर है। उत्तर दिशा को धन की दिशा माना गया है। इसके अलावा पूर्व दिशा में भी कछुए को रखा जा सकता है। बस इतना ध्यान रखें कि कछुए का मुंह घर के अंदर की ओर रहे। बाहर की ओर मुंह किए हुए कछुए के बारे में कहा जाता है कि इससे धन जिस तेजी से आता है उसी तेजी से खर्च भी हो जाता है।

यदि बेडरूम में रखना चाह रहे हों तो इसे पानी से भरे बर्तन में रखने की भूल कतई न करें। फेंगशुई के नियमों की मानें तो बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है।

कहते हैं कि इसे घर में रखने से परिवार के सदस्यों की उम्र लंबी होती है।

और अधिक जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या ओरिजिनल रत्न की जानकारी या रत्न प्राप्ति के लिए या कुंडली विश्लेषण कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें 

जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 

दक्षिणा  -  501  मात्र .

Pytam नम्बर -  9958417249

विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                    

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...