Sunday, November 3, 2019

रोज क्वार्ट्ज








रोज क्वार्ट्ज






चाहते हैं कि लव लाइफ में बना रहे रोमांस, तो आपके काम आ सकते हैं ये रत्न





  

आज कल के जीवन में भागदौड़ और काम इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग अपनों के लिए कम समय निकाल पाते हैं। इसका असर यह होता है उनके निजी जीवन पर इसका प्रभाव पड़ता है, ऐसे में यह भी संभव है कि इससे उनके निजी संबंधों में दूरियां आने लगती हैं।

 रिश्तों में प्यार बना रहे इसके लिए ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से कुछ रत्न हैं जिन्हें अपने पास रखने से आपके जीवन में प्यार और रोमांस बरकरार रहेगा। 

ज्योतिष के अनुसार इन रत्नों को अपने बेडरूम में रखना या किसी बर्तन में रखना या फिर खुद धारण करना आपकी लव लाइफ के लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते इन रत्नों और इनकी विशेषताओं के बारे में।

रोज क्वार्ट्ज


रोज क्वार्ट्ज एक प्रकार बहुमूल्य रत्न है। ज्योतिषविद्या के अनुसार यदि जीवन में परफेक्ट पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, या किसी का प्यार पाना चाह रहे हैं, तो रोज क्वार्ट्ज आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। हिंदी में इसे गुलाबी स्फटिक कहा जाता है। यह गुलाबी रंग के कई तरह के शेड्स में आता है। इसे लव स्टोन के नाम से भी जाना जाता है। रोज क्वार्ट्ज लव लाइफ में रोमांस बढ़ाता है। इसको धारण करने से आपके जीवन में शांति और धैर्य भी बना रहता है। रोज क्वार्ट्ज को हाथ में ब्रेसलेट या गले में नेकलेस के रूप में पहन सकते हैं। रोज क्वार्ट्ज को आप अपने बेडरूम में भी रख सकते हैं। अपने बेडरूम के चारों कोनों में इसको रखने आपके रिश्ते में और भी मजबूती लाने में मददगार साबित हो सकता है।
इसलिए अगरबत्ती से पूजाघर को महकाना है जरूरी, मिलते हैं इतने लाभ.


और अधिक जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या ओरिजिनल रत्न की जानकारी या रत्न प्राप्ति के लिए या कुंडली विश्लेषण कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें 


जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 

दक्षिणा  -  501  मात्र .

Pytam नम्बर -  9958417249

विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...