Saturday, February 4, 2017

देवी अनंग माला साधना

शिव में ही तो हु परम शक्ति भद्र काली ,जो तुम्हारे ह्रदय में अनंग माला  रूप से निवास करती हु. मेरा यही स्वरुप तुम्हे आकर्षण प्रदान करता है।इस  आकर्षण के आगे संसार का सारा आकर्षण व्यर्थ है,आकर्षण की सारी साधनाए  व्यर्थ है. संसार का परम आकर्षण में हु। में ही हु वो अनंग माला जो कामदेव  को भी आकर्षित कर लेती है. ये मेरा ही आकर्षण है जिसके फल स्वरूप,संसार की  हर

 अप्सरा,यक्षिणी,डाकिनी,शाकिनी,तथा  सामान्य स्त्री शिव पर मोहित होती है.यदि में नहीं तो संसार में आकर्षण  नहि. शिव तू कह तो सही संसार की ऐसी कोनसी  वस्तु है जो तुझसे दूर है।में  क्षण भर में उसका आकर्षण तेरे ऊपर कर दूंगी

ये है भगवती अनंग माला जो की महाकाली का ही एक स्वरूप है.तन्त्र में आकर्षण की इससे श्रेष्ट साधना कोई और नहीं है.और न ही होगि. जो शिव को भी आकर्षण प्रदान करने वाली है,जरा सोचे वो अपने भक्त के लिये क्या कुछ नहीं कर सकती है

अनंग माला साधना मंत्र :

॥ॐ ऐं आं ह्रीं हूं क्रों क्षों  क्रीं क्रौं फ्रें अनंगमाले स्त्रीयमाकर्षय त्रुट त्रुट छेदय छेदय  हूं हूं फट फट स्वाहा॥

विधि:

 साधना किसी भी शुभ दिन से शुरू कर सकते है. आसन वस्त्र लाल,दिशा  उत्तर होगि. समय रात्रि दस के बाद का हो.सामने बजोट पर लाल वस्त्र बिछा कर  उसपर शक्ति रुद्राक्ष स्थापित करे. गुरु पूजन तथा गणेश पूजन करे. अब  रुद्राक्ष पूजन करे सामान्य,कोई भी मिठाई का भोग अर्पण करे।तील के तेल का  दीपक लगाये।और रुद्राक्ष माला से मंत्र की ५ माला जाप करे. साधना दस दिनों  तक करे आखरी दिन यथा संभव हवन करे,घी में पञ्च मेवा मिलाकर। इस तरह देवी  अनंग माला की ये लघु साधना पूर्ण होती है जो साधक में पूर्ण आकर्षण भर देती  है.

जिससे संसार की हर स्त्री साधक की और आकर्षित होती है,यहाँ तक की जब  आप यक्षिणी या अप्सरा की साधना करे तब एक माला मंत्र की करके शक्ति  रुद्राक्ष को अपने बाजु पर बांध ले लाल धागे से।तो ये मंत्र अप्सरा तथा  यक्षिणी का भी आकर्षण करता है.

साधना  के बाद पुनः रुद्राक्ष को स्नान कराके  सुरक्षित रख ले.यदि पत्नी रात  दिन कलह करती है तो उसके नाम से संकल्प  लेकर मात्र एक माला करे और भगवती काली को एक नारियल अर्पण कर दे. पत्नी  आपकी और आकर्षित होकर आपके अनुकूल हो जयेगि. निसंदेह ये साधना अद्भूत है  अतः आप सभी इससे लाभ ले.

जय माँ .

राजगुरु जी

महाविद्या आश्रम

.किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249'

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...