तांबे की अंगूठी पहनने से स्वास्थ्य लाभ -
कॉपर यानी तांबा एक ऐसी प्राचीन धातु है जिसका इस्तेमाल कई सालों से होता आ रहा है।
तांबे में पानी के कीटाणुओं को खत्म करने का एक विशेष गुण है इसलिए ताबें के बर्तन में रखे हुए पानी को पीने की सलाह भी दी जाती है।
https://youtube.com/channel/UCWF8VKQJ_vL4K0-WKrGk-BA
तांबे से बनी अंगूठी को उंगलियों में धारण करने से होनेवाले फायदे।
उंगलियों में तांबे की अंगूठी धारण करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है. इसके अलावा ब्लड सर्कुलेशन की कमी से होनेवाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है।
तांबे की अंगूठी पहनने से रक्त की अशुद्धियां दूर होती है और शरीर का इम्युन सिस्टम मजबूत होता है।
तांबे की अंगूठी शरीर की गर्मी को कम करने में मदद करता है ।शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है। अंगूठी तन और मन दोनों को शांत रखने मे मदद करती है
तांबे की अंगूठी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करती है। आप शरीर कीसूजन को भी कम कर सकते हैं।
तांबे की अंगूठी पेट से संबंधित सभी समस्याओं में काफी फायदेमंद है ।यह पेट दर्द, पाचन में गड़बड़ी और एसिडिटी की समस्याओं में फायदा पहुंचाती है।
तांबे के बरतन मे रखा हुआ जल पीने से कभी बिमारी पास नही आयेगी।
त्वचा की समस्या में फायदा मिलेगा।
ज्योतिष 1शास्त्र के मुताबिक एक तांबे की अंगूठी पहनने से सूर्य से संबंधित सारे रोग मे लाभ होगा ।
एक छोटी सी अंगूठी आपको इतने सारे फायदे पहुंचा
सकती है ।
और अधिक जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या ओरिजिनल रत्न की जानकारी या रत्न प्राप्ति के लिए या कुंडली विश्लेषण कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 501 मात्र .
पेटियम नम्बर ==9958417249
गूगल पे नम्बर ==== 9958417249
फोन पे =======6306762688
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment