आर्थिक संकट समाप्त करने हेतु छिन्नमस्ता शाबर मंत्र साधना---
Chhinnamasta Shabar Mantra to Be Rich---
छिन्नमस्तिका एक महाविद्या है और स्वभाव से उग्र है परन्तु अपने भक्तों का सदैव ध्यान रखती है |
छिन्नमस्तिका शाबर मंत्र का उपयोग जीवन में प्रचुरता और समृद्धि प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह शाबर मंत्र गुरु गोरखनाथ द्वारा प्रणीत मंत्र है और यह साधक के आर्थिक संकट को खत्म करने के लिए एक प्रभावी मंत्र है।
How To Do The Chhinnamasta Shabar Mantra to Be Rich---
इस छिन्नमस्तिका शाबर मंत्र का प्रयोग किसे गुरूवार अथवा किसी शुभ मुहूर्त से प्रारम्भ किया जाता है |
यह साधना अपने गुरुदेव से शाबर दीक्षा प्राप्त कर ही करनी चाहिए |
साधक विशुद्ध होकर विशुद्ध वस्र पहन कर पीले रंग के आसन के ऊपर बैठे |
अपने गुरु का संक्षिप्त पूजन करें |
सरसों के तेल का दीपक जलाएं |
प्राण प्रतिष्ठित रुद्राक्ष माला से या पीली हकीक माला से इस मंत्र को 1008 बार जपें |
ऐसा 41 दिन तक करें |
अनुष्ठान पूर्ण होने पर शुद्ध घी के पकवान या घृत, कमलगट्टा और गुग्गल से 1008 बार हवन में आहुति प्रदान कर अनुष्ठान संपन्न करें |
इसके पश्चात् निरंतर 1 माला इस मंत्र की नित्य जाप करते रहे|
इस अनुष्ठान के प्रभाव से 1 वर्ष के भीतर सारे आर्थिक संकट दूर होते ही हैं और धन की वृद्धि होती है |
Chhinnamasta Shabar Mantra
छिन्नमस्तिका ने महल बनाया, धन के कारन करम कराया तारा आई बैठकर बोली, यह रही दुर्गा माँ की टोली गोरखनाथ कहत सुन छिन्नी, मैं मच्छेन्द्रनाथ की भाषा बोली|
chhinnamastika ne mahal banaaya dhan ke kaaran karam karaaya taara aaee baithakar bolee, yah rahee durga maan kee tolee gorakhanaath kahat sun chhinnee main machchhendranaath kee bhaasha bolee.
साधना समाग्री दक्षिणा === 1500
पेटियम नम्बर ==9958417249
गूगल पे नम्बर ==== 9958417249
फोन पे =======6306762688
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment