Sunday, November 12, 2017

शत्रु बाधा निवारक बगलामुखी प्रयोग

शत्रु बाधा निवारक बगलामुखी प्रयोग








वर्तमान समय में हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई शत्रु है.जिसके कारण जीवन में परेशानी बढती ही जाती है.और कभी कभी तो ये शत्रु हम पर इतने हावी हो जाते है की जीवन में म्रत्यु तुल्य कष्ट होने लगता है.

प्रस्तुत प्रयोग इसी विषय पर है जिसके करने मात्र से आपको निम्न समस्याओ से स्वतः मुक्ति मिल जाएगी। १. कोई न्यायालय में आपके खिलाफ मुकदमा चल रहा हो तो .

२. कोई शत्रु लगातार षड़यंत्र रच रहा हो तो.

 ३ . घर तथा परिवार का कोई अनिष्ट करना चाह रहा हो तो.

४. कार्य क्षेत्र में अधिकारी या सह कर्मी कोई कष्ट दे रहे हो तो.

५. निरंतर जीवन में बाधाए आ रही हो तो.

६ . आप पर या परिवार पर कोई तंत्र प्रयोग किया गया हो तो. उपरोक्त सभी समस्याओ से मुक्ति दिलाता है  ये,बगलामुखी प्रयोग।

आप ये प्रयोग किसी भी रविवार की रात्रि ११ बजे के बाद करे.आपके आसन वस्त्र पीले होंगे।तथा दिशा होगी दक्षिण।

अपने सामने बाजोट पर पिला वस्त्र बिछा दे,और उस पर एक पिली सरसों की ढेरी बना दे. अब एक सुपारी लीजिये और उसे हल्दी से
रंजित कर दीजिये और उस पर कच्चे सूत का धागा लपेटे जो की पहले से ही हल्दी से रंग लिया गया हो.सुपरि को पूरा लपेट देना है धागे से, अब उस सुपारी को,सरसों की ढेरी पर स्थापित करे.तथा सुपारी का सामान्य पूजन करे.

भोग में कोई पिली मिठाई अर्पण करे. सरसों के तेल का दीपक लगाये जो की मिटटी का हो,और उसकी बत्ती भी हल्दी से रंगी हुई हो.अब संकल्प ले की किस कार्य के लिये आप ये प्रयोग कर रहे है.

इसके बाद निम्न मंत्र को पड़ते हुए एक एक चुटकी हल्दी सुपारी पर अर्पण करे,ऐसा आपको ३६ बार करना है. ह्लीं बगलामुखी ह्लीं फट  HLEEM BAGLAMUKHI HLEEM PHAT

इसके बाद सुपारी की और देखते हुए स्थिर भाव से, निम्न मंत्र का बिना किसी माला के एक घंटे तक जाप करे. हूं हूं ह्लीं ह्लीं हूं हूं फट  HOOM HOOM HLEEM HLEEM HOOM HOOM PHAT

इसमें जप वाचिक होंगे।जब जाप पूर्ण हो जाये तब पुनः माँ से प्रार्थना करे.अगले दिन सरसों ,सुपारी,दीपक भोग भी उसी पीले वस्त्र में बांध कर,किसी निर्जन स्थान पर रख आये,और एक दीपक वहा जलाकर रख आये.

य़े दीपक भी मिटटी का होगा और,तेल सरसों का होगा। हो सके तो समस्त सामग्री को जमीन में गाड देना चाहिए।और दीपक गाडी हुयी जगह के ऊपर जलाकर आना चाहिए।अन्यथा रख कर भी आ सकते है.प्रयोग के पहले गुरु गणपति पूजन अवश्य करे.

माँ आपकी समस्त समस्याओका अंत करे

महाविद्या आश्रम

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 09958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...