Monday, April 25, 2022

वचन सिद्धि हनुमान वीर साधना


 

वचन सिद्धि हनुमान वीर साधना


* साधना नियम 7 दिन पूर्ण बह्मचर्य का पालन करना

* जमीन पर कपड़ा या चादर आदि बिछाकर सोना

* 7 दिन लहसुन ,अदरक, प्याज और बैंगन का प्रयोग ना करना

* एक समय भोजन करना , ओर 2 समय भोजन करो तो सिर्फ 2 समय के अलावा भोजन या नाश्ता ना करे, 

* चाय , दूध, फल आदि खा सकते है

* 7 दिन किसी प्रकार का नशा नही करना

अगर नशा करने की आदत हो जैसे, खैनी, गुटका,बीड़ी, सिगरेट सिर्फ छोटे नशे तो उनका पहले वीर के नाम का भोग लगाएं यानी पहले वीर को चढ़ाए बाद में स्वयं कर सकते है( जहां खड़े या बैठे नशा कर रहे हो वहां पर ही मन मे वीर को याद लर भोग लगाएं)

* साधना हर रात 12 बजे के बाद मन्त्र जप करना रहेगा जप संख्या 108 बार

* 7 दिन साधना के चलते किसी स्त्री का अनादर करना और गाली देना सख्त मना है

* साधना दिनों में आप अपना रोजमरा का कार्य कर सकते है लेकिन हो सके उतना कम बोले।

* जैसे एक वीर कंगन होता है ठीक यह भी वैसे ही है

* ताबीज को धारण करने पर आपको हर रात वीर से जुड़े सपने भी आ सकते है , कानो में टुऊऊऊ जैसी ध्वनि भी हो सकती है, कान के अंदर कभी छोटी सी चुभन भी हो सकती है इन सब से घबराने की आवश्यकता नही है ये वीर का हिलना डुलना का संकेत है 

* जो वचन कहे ताबीज को पहनकर कहे

* वचन सिद्ध होने यानी काम बनने के बाद एक सिगरेट का भोग लगाए यानी सिगरेट को जलाकर कही ऐसे स्थान पर रखे जो साफ, खुला ओर पवित्र हो


आपको हमारी तरफ से मंत्र दिया जाएगा जो पूर्ण शाबर मंत्र है और एक सिद्ध ताँबे का ताबीज भेजा जाएगा जो गुरु मन्त्र सिद्ध होगा जिसको धारण करने के बाद आपको पूरी साधना विधि विधान करना रहेगा


ओम गुरुजी को आदेश गुरजी को प्रणाम, धरती माता धरती पिता, धरती धरे ना धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि आया गोरखनाथमीन का पुत् मुंज का छड़ा लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा, शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।।


7 दिवसीय साधना


शाबर मंत्र का प्रयोग कर 7 दिन की साधना से एक वीर ताबिज बनेगा जिसको पहनने के बाद आप जो भी बोलेंगे वह सत्य हो जाएगा


आइए पहले जानते है वचन (वाक) सिद्धि कैसे काम करती है


वाक सिद्धि यानी जो बोले वह सत्य हो जाता है

वाक सिद्धि एक ऐसी साधना है जिसको पूर्ण करने के बाद साधक जो बोलता है वह सत्य हो जाता है अगर कोई छोटा काम है तो वह कुछ ही दिनों में सत्य हो जाता है अगर कोई बड़ा कार्य है तो उसमे कुछ दिन या महीने लग सकते है


 आपने कहा था गुस्से में उसको आंखों के सामने होता देखोगे तो वचन सिद्ध साधना करने वाले साधक को चाइए की उसकी वाणी उसके कंट्रोल में हो वह गुस्से पर काबू रख सके।


साधना समाग्री दक्षिणा === 1500


पेटियम नम्बर ==9958417249


गूगल पे नम्बर ==== 9958417249


फोन पे =======6306762688


 चेतावनी -


सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।


विशेष -


किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें


महायोगी  राजगुरु जी  《  अघोरी  रामजी  》


तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान


महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट


(रजि.)


किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :


मोबाइल नं. : - 09958417249


                     


व्हाट्सप्प न०;- 09958417249


महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...